शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

#02 - आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली जागरूकता


#02 - आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली जागरूकता

आईएसओ 9001:2015 के लिए मानक विकास समयरेखा


मई-जून 2012 - प्रस्ताव चरण
जून-अक्टूबर 2012 - तैयारी चरण
जून-सितंबर 2013 - समिति चरण
आईएसओ/समिति ड्राफ्ट 03 जून 2013 को जारी हुआ.
मई-अक्टूबर 2014 - जाँच चरण (अंतरराष्ट्रीय मानक ड्राफ्ट के लिए)
आईएसओ/अंतरराष्ट्रीय मानक ड्राफ्ट के लिए मतदान 10 जुलाई 2014 को प्रारंभ और 10 अक्टूबर 2014 को समाप्त.
जुलाई 2015 - अनुमोदन चरण (अंतरराष्ट्रीय मानक अन्तिम ड्राफ्ट के लिए)
आईएसओ/अंतरराष्ट्रीय मानक अन्तिम ड्राफ्ट के लिए मतदान 09 जुलाई 2015 को प्रारंभ और 09 सितंबर 2015 को समाप्त.
आईएसओ/अंतरराष्ट्रीय मानक अन्तिम ड्राफ्ट पर 80 सदस्य देश मतदान में - 75 मत पक्ष में, 5 ने मतदान में भाग नहीं लिया, कोई मत विपक्ष में नहीं.
15 सितंबर 2015 - आईएसओ 9001:2015 मानक के लिए प्रकाशन तिथि
23 सितंबर 2015 - आईएसओ ने अपनी वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति 'ISO 9001:2015 - Just Published!' जारी की.

नया संस्करण क्यों ?

आईएसओ 9001 गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली मानक में वर्ष 2000 में एक बड़ा परिवर्तन हुआ था. आईएसओ 9001 का पिछला संस्करण वर्ष 2008 में प्रकाशित हुआ था, जो वर्ष 2000 संस्करण में अल्प संशोधन ही था. सभी आईएसओ मानको की हर पाँच साल में समीक्षा की जाती है, यह सुनिश्चित और स्थापित करने के लिए कि क्या मानक में संशोधन की जरूरत है, ताकि मानक को उपयोगकर्ताओं के लिए प्रचलित और प्रासंगिक रखा जा सके.

शब्दावली

समयरेखा = Timeline
प्रस्ताव = Proposal
चरण = Stage
तैयारी = Preparatory
जाँच = Enquiry
अंतरराष्ट्रीय मानक ड्राफ्ट = DIS = Draft International Standard
अंतरराष्ट्रीय मानक अन्तिम ड्राफ्ट = FDIS = Final Draft International Standard
अल्प = Minor
उपयोगकर्ताओं = Users
प्रासंगिक = Relevant

- केशव राम सिंघल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें