मंगलवार, 5 नवंबर 2024

गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली की शक्ति

गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली की शक्ति










एक रणनीतिक विकल्प, गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली की ताकत,
सफलता की ओर हर कदम का मार्गदर्शन सशक्त।
प्रदर्शन को बढ़ावा दे, मार्ग प्रशस्त करे,
ऐसी नींव बनाए, जो टिकाऊ रहे।

विकसित होते लाभ, जो बढ़ते और फलते हैं,
मानक अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करते हैं।
ग्राहक अपेक्षाओं से लेकर कानूनी अपेक्षाओं तक,
संस्थान को हर कार्य में उत्कृष्टता प्रदान करते हैं।

ग्राहक संतुष्टि की ओर मार्ग प्रशस्त करें,
जोखिमों का समाधान, हर हाल में करें।
प्रत्येक अपेक्षा को पूरा कर, माहौल बनाए,
संस्थान को पहचान और प्रतिष्ठा दिलाए।

आईएसओ 9001, वह मार्गदर्शक जिस पर हम चलते हैं,
संस्थान के भीतर और बाहर सभी के लिए प्रासंगिक।
पीडीसीए की शक्ति और जोखिम-आधारित दृष्टिकोण के साथ,
गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली संस्था के लिए प्रकाश के समान।

केशव राम सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें