शुक्रवार, 24 जून 2011

पहले प्रकाशित गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली मानकों और 15 दिसंबर 2000 को प्रकाशित मानक में क्या अंतर रहा?



पहले दो संस्करणों (1987 व 1994 ) में प्रकाशित मानको के अंतर्गत तीन प्रकार के प्रमाणीकरण मानक थे - आईएसओ 9001 , आईएसओ 9002 व आईएसओ 9003 , जबकि 15 दिसंबर 2000 को प्रकाशित आईएसओ 9000 मानक श्रृंखला के अंतर्गत केवल आईएसओ 9001 : 2000 गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली प्रमाणीकरण मानक रहा. पहले प्रकाशित मानको की भाषा के मुकाबले आईएसओ 9001 : 2000 मानक की भाषा उपयोगकर्ता के अनुरूप (user friendly ) रही तथा उत्पादन संस्थाओं के साथ-साथ सेवा संस्थाओं ने भी इसका उपयोग किया.

इस लघु लेख में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? कृपया अपनी प्रतिक्रया से अवगत करायें.

शुभकामनाओं सहित,

केशव राम सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें