शुक्रवार, 24 जून 2011

यह आईएसओ क्या है?

अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था 'International Organization for Standardization ' को संक्षेप में हम आईएसओ कहते हैं. इस संस्था की स्थापना 1947 में हुयी थी. इसका सचिवालय जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में है. इस संस्था का काम अंतरराष्ट्रीय मानक बनाना है, जो पुरे विश्व में लागू होते हैं. आईएसओ ने अबतक १८००० से अधिक मानक विकसित कर प्रकाशित किये हैं. इस संस्था के १५० से अधिक देश सदस्य हैं. भारत भी इस संस्था का सदस्य है. भारत की राष्ट्रीय मानक संस्था 'भारतीय मानक ब्यूरो' (Bureau of Indian Standards ) इस इस अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था 'आईएसओ' में भारत का प्रतिनिधित्व करती है.

इस लघु लेख में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? कृपया अपनी प्रतिक्रया से अवगत करायें.

शुभकामनाओं सहित,

केशव राम सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें